कपूरथला( बॉबी शर्मा )गरीब बेसहारों की सेवा के लिए हाजिर रहने वाले रोटरी क्लब इलीट द्वारा प्रधान अमरजीत सिंह सडाना और सचिव राहुल आनंद के नेतृत्व में गुरु नानक देव जी के प्रकाश पूर्व को समर्पित खूनदान कैंप लगाया गया।इस कैंप में कपूरथला हलके के सेवादार अवि राजपूत ने शामिल होकर खूनदान ककरने वालो का उत्साह बढ़ाया।इस दौरान बड़ी संख्या में लोगो ने खूनदान किया।इस अवसर पर रोटरी क्लब इलीट के प्रधान अमरजीत सिंह सडाना और सचिव राहुल आनंद ने खूनदान करने वाले युवाओ का धन्यवाद किया।इस अवसर पर अवि राजपूत ने बताया कि आज के युग में खूनदान महादान है।मानवता की सेवा में सदा तत्पर रहने वाले जिले में खूनदाता व संस्थान काफी हैं परन्तु कुछ ऐसे भी खूनदाता हैं जिन्होंने अपने जीवन का लक्ष्य ही खूनदान बना लिया है और हर ख़ुशी के मौके पर जरूरत मंद लोगों को खून दान कर ख़ुशी का इज़हार करना उनकी आदत बन गई है।उन्होंने कहा कि रक्तदान जीवनदान है।हमारे द्वारा किया गया रक्तदान कई जिंदगियों को बचाता है।इस बात का अहसास हमें तब होता है।जब हमारा कोई अपना खुन के लिए जिंदगी और मौत के बीच जूझता है।उस वक्त हम नींद से जागते हैं और उसे बचाने के लिए खून के इंतजाम की जद्दोजहद करते हैं।उन्होंने युवाओं को खूनदान के लिए आगे आने का अह्वान किया।उन्होंने कहा कि दुर्घटना या बीमारी का शिकार हममें से कोई भी हो सकता है।आज हम सभी शिक्षित व सभ्य समाज के नागरिक है,जो केवल अपनी नहीं बल्कि दूसरों की भलाई के लिए भी सोचते हैं।तो क्यों नहीं हम रक्तदान के पुनीत कार्य में अपना सहयोग प्रदान करें और लोगों को जीवनदान दें।उन्होंने कहा कि रक्तदान महादान है।आप सभी नि:स्वार्थ भाव से रक्त दान करे।आपकी रक्त दान के प्रति सकारात्मक सोच किसी का जीवन बचा सकता है।अवि राजपूत ने कहा कि सिख गुरुओं का अपना एक गौरवशाली इतिहास है।उनमें देश और धर्म के लिए आत्म बलिदान देने की परंपरा रही है,जो आज भी प्रेरणा देती है और समाज को ऊर्जा देती है।आज व्यापक साधन हैं तब भी हमें एक जगह से दूसरी जगह जाने में समय लगता है और हमें कठिनाई होती है लेकिन जिस समय साधन नहीं थे,उस समय गुरु नानक देव ने देश ही नहीं बल्कि देश के बाहर धार्मिक उपदेश देकर मानवता का कल्याण किया।इस अवसर पर अशोक शर्मा,मंजीत सिंह काला,तजिंदर लवली,सुमित कपूर।
राजा,अमित अरोड़ा,राजेश,रूबल आदि उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल
धर्म2023.05.14मां भद्रकाली के दरबार में होती हैं सबकी मुरादें पूरी /रिंपी शर्मा
धर्म2023.05.12मां भद्रकाली के मेले की शोभायात्रा एवं मेले वाले दिन शहर में शराब और मीट की दुकानें बंद रखी जाएं,पंडित वालिया
धर्म2023.05.10बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ,विहिप ने भी लिया हिस्सा,कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी