LIC के बाद मई में आएंगे आधा दर्जन IPO, 28,960 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाने का अनुमान – मनी कंट्रोल

LIC IPO : भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के अलावा कम से कम आधा दर्जन कंपनियां इस महीने IPO के जरिये 7,960 करोड़ रुपये जुटाने पर विचार कर रही हैं। LIC का 21,000 करोड़ रुपये का आईपीओ बुधवार को खुल गया। बिजनेस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रकार नवंबर, 2021 के बाद मई IPO फंड रेजिंग के लिहाज से सबसे अच्छा महीना होने जा रहा है।

नवंबर, 2021 में नौ कंपनियों ने आईपीओ के जरिये 35,664 करोड़ रुपये जुटाए थे। इंटिग्रेटेड लॉजिस्टिक्स कंपनी डेल्हीवेरी (Delhivery) का 5,235 करोड़ रुपये IPO 11 मई को खेगा। इस इश्यू में 4,000 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे।

फेड की कमेंट्री के बाद झूमे अमेरिकी बाजार, DOW में दिखी जोरदार रैली

सेबी ने 8 आईपीओ को दी मंजूरी

इसके अलावा सेबी ने हाल में आठ कंपनियों को IPO लाने की मंजूरी दी है। हालांकि, अभी यह तय नहीं है कि ये कंपनियां अपना इश्यू कब पेश करेंगी। आईपीओ लाने के लिए तैयार इन कंपनियों में लाइफस्टाइल उत्पादों से जुड़ी कंपनी फैबइंडिया (FabIndia, स्पेशियल्टी केमिकल कंपनी एथर इंडस्ट्रीज (Aether Industries), सिरमा एसजीएस टेक्नोलॉजी (Syrma SGS Technology), एशियानेट सैटेलाइट कम्युनिकेशंस (Asianet Satellite Communications), सनातन टेक्सटाइल्स (Sanathan Textiles, कैपिलरी टेक्नोलॉजिस (Capillary Technologies), हर्षा इंजीनियर्स इंटरनेशनल लिमिटेड (Harsha Engineers) और इनफीनियन बॉयोफार्मा (Infinion Biopharma) के नाम शामिल हैं।

RBI के बाद US FED ने भी अपनी ब्याज दरें 0.50% बढ़ाई, महंगाई से निपटने के लिए 2 दशकों में सबसे बड़ी बढ़ोतरी

फैबइंडिया : ओएफएस के साथ ही 500 करोड़ के नए इश्यू जारी करेगी कंपनी

लाइफस्टाइल उत्पादों से जुड़ी कंपनी फैबइंडिया ने इसी साल जनवरी में IPO की अर्जी दाखिल की थी। इस आईपीओ में 500 करोड़ रुपए का फ्रेश इश्यू और 2.5 इक्विटी शेयरों का ऑफर फॉर सेल होगा। इस ऑफर-फॉर-सेल के तहत कंपनी के प्रमोटर ग्रुप, प्रेमजी इनवेस्ट, बजाज होल्डिंग्स एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड, निलेकणि परिवार, कोटक इंडिया एडवांटेज फंड आदि अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।

कैपिलरी टेक्नोलॉजिस की 850 करोड़ जुटाने की योजना

Capillary Technologies India एक आर्टीफिशियल इंटेलिजेंस बेस्ड क्लाउड नेटिव सॉफ्टवेयर-एस-ए-सॉल्यूशन (एसएएएस) प्रोडक्ट्स और सॉल्यूशन प्रोवाइडर कंपनी है। कंपनी अपने आईपीओ के जरिये 850 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रही है, जिसमें 200 करोड़ रुपये के नए इश्यू और प्रमोटर कैपिलरी टेक्नोलॉजिस इंटरनेशनल प्रा. लि. (सीटीआईपीएल) का 650 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) शामिल है।

हर्षा इंजीनियर्स जुटाएगी 750 करोड़ रुपये

बियरिंग केज बनाने वाली कंपनी Harsha Engineers International को भी सेबी से आईपीओ की मंजूरी मिली है। कंपनी की इस आईपीओ के जरिए 755 करोड़ रुपये जुटाने की तैयारी है। आईपीओ में 455 करोड़ रुपये का फ्रेश इश्यू होगा जबकि इसके ऑफर फॉर सेल वाले हिस्से के तहत वर्तमान शेयरधारक 300 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री करेंगे।

एथर इंडस्ट्रीज जुटाएगी 1,000 करोड़ रुपये

एथर इंडस्ट्रीज की शुरुआत वर्ष 2013 में एक R&D यूनिट के तौर पर हुई थी। साल 2017 में कंपनी ने कमर्शियल प्रोडक्शन शुरू किया। कंपनी फार्मास्युटिकल, एग्रो केमिकल, मटेरियल साइंस, इलेक्ट्रॉनिक केमिकल, हाई परफॉर्मेंस फोटोग्राफी और तेल व गैस इंडस्ट्री सेगमेंट में काम करती है। वर्तमान में इसकी क्षमता 4,000 मीट्रिक टन से अधिक है। सूत्रों के मुताबिक, कंपनी ने IPO के जरिए 800 से 1,000 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बनाई है।

इन कंपनियों ने दिसंबर, 2021 से फरवरी, 2022 के दौरान आईपीओ के लिए शुरुआती दस्तावेज सेबी के पास जमा कराए थे। इन सभी कंपनियों के इक्विटी शेयर बीएसई (BSE) और एनएसई (NSE) पर लिस्ट होंगे। हालांकि, इनका अभी तक समय तय नहीं है।

 
Tags: #IPO
First Published: May 05, 2022 8:59 AM
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips,  न्यूजपर्सनल फाइनेंस और बिजनेस से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App  डाउनलोड करें।

source


Article Categories:
बिज़नेस
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *