मदर्स डे क्यों मनाते हैं | Mothers Day Quotes in Hindi | मदर्स डे कब है ? – knowledgemaps.org

Knowledge Maps
दुनिया में रहने वाले हर एक बच्चे के जीवन में उसकी माँ का एक अलग ही रिश्ता होता है, क्योंकि कहा जाता है, कि कभी भी कोई भी बच्चा अपनी माँ कर्ज नहीं चुका सकता है, वैसे तो ये बात सत्य भी है, क्योंकि जो एक माँ अपने बच्चे के लिए कर सकती है, वह  कभी भी कोई और नहीं कर सकता है | इसलिए देश में रहने वाले हर एक बच्चे के लिए उसकी माँ सबसे ख़ास होती है और ऐसा होना भी चाहिए, क्योंकि माँ अपने बच्चे के लिए पूरी दुनिया से अकेले ही लड़ सकती है | 
इसलिए माँ को अधिक सम्मान और इज्जत देने के लिए प्रत्येक वर्ष मदर्स डे मनाया जाता है, कहा जाए तो मदर्स डे भी एक त्यौहार की ही तरह मनाया जाता है, क्योंकि इस दिन देश के अधिकतर बच्चे अपने मां के साथ समय बीताने और उन्हें ढेर सारी खुशियाँ प्रदान करने के लिए अनेको प्रबंध करते है | इसलिए यदि आप भी अपनी माँ के लिए मदर्स डे का दिन ख़ास बनाना चाहते है, तो आप इस पोस्ट में मदर्स डे (Mothers Day) से सम्बंधित पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते है और अपनी मां के लिए यह दिन ख़ास बना सकते है | 
भैया दूज (Bhai Dooj) क्या है 
माना जाता है कि, मदर्स का प्रारम्भ मुख्य रूप से अमेरिका की एना जार्विस नाम की महिला  द्वारा किया गया था | एना जार्विस अमेरिका की एक ऐसी महिला थी, जो अपनी माँ से दूर हो जाने के कारण किसी से शादी नहीं की | फिर जब एना जार्विस की मां का निधन हो गया था, तो वह अपनी माँ के दूर चल जाने पर बेहद दुखी और परेशान रहने लगी थी | इसके बाद एना ने अपनी मां को सम्मान देने के लिए मदर्स डे जैसे खास दिन की शुरुआत कर दी । वहीं, मदर्स डे के इस ख़ास दिन को ईसाई समुदाय के लोग वर्जिन मेरी के नाम से बड़ी ही धूम धाम के साथ मनाते हैं। इसके अलावा यूरोप और ब्रिटेन में भी मदर्स डे को अच्छे से सेलीब्रेट किया जाता है | 
मदर्स डे प्रत्येक वर्ष मई महीने के दूसरे रविवार को मनाया जाता है | देश के अधिकतर बच्चे इस दिन को बहुत ही ख़ास तरीक से सेलीब्रेट करते है और इस दिन अपनी माँ के साथ समय गुजारते का प्रयास करते है | मदर्स डे की ख़ास बात यह है कि यह रविवार के दिन मनाया जाता है | इस दिन अधिकतर लोग छुट्टी पर रहते है और अपनी माँ के साथ कुछ ख़ास पल गुजारते है |
वैसे तो मदर्स डे की शुरुआत अमेरिका की एना जार्विस ने की थी, लेकिन अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन ने 9 मई 1914 को एक लॉ पास करते हुए आदेश जारी किया था, कि हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे सेलिब्रेट किया जाएगा। अमेरिकी प्रेसिडेंट वुड्रो विल्सन के फैसले के बाद से ही अमेरिका, भारत यूरोप, ब्रिटेन के साथ-साथ और भी कई देशों में मई महीने के दूसरे रविवार को मदर्स डे एक त्यौहार के रूप में मनाया जाता है |
इस बार वर्ष 2022 में मदर्स डे मई महीने के 8 तारीख़ को मनाया जाएगा, क्योंकि इस साल मई का दूसरा रविवार 8 तारीख़ को आयेगा | मई महीने की शुरुआत होते ही लोगों को मदर्स डे के दिन का बेसब्री से इन्तजार रहता है, क्योंकि वर्तमान समय में लोग मदर्स डे के दिन को बेहद खास बनाकर अपनी माँ को कई उपहारों से सम्मान प्रदान करते है, तो वहीं, बहुत से बच्चे अपनी के लिए कविताएँ लिखकर सुनाते है और माँ के इस ख़ास दिन को सोशल मीडिया पर भी शेयर करते है | अब मदर्स डे  शहर, गाँव, कसबे सभी जगहों पर अच्छे से मनाया जाने लगा है |  
माँ वह होती है, जो अपने बच्चे को कभी भी तकलीफ में नहीं देख सकती है, मां वह होती है, जो स्वयं भूखी रह सकती है, लेकिन अपने बच्चों को भूखा नहीं रहने देती है, माँ वह होती है, जो बच्चे के दर्द पर स्वयं रो पड़ती है, माँ वह होती है, जो पूरी रात गीले में लेटकर बच्चे को सूखे में सुलाती है, माँ आसामान का वह अनमोल तारा है, जो घर को रोशन करती है और अपने बच्चों के साथ-साथ बड़ों का भी पूरा ख्याल रखती है | इसलिए कहा जाता है, कि माँ की तुलना कभी किसी से नही की जा सकती है | 
दिवाली (Diwali) क्या है
माँ वह एक शब्द है, जो अपने बच्चे का कभी भी बुरा नहीं सोच सकती है, लेकिन कभी-कभी ऐसा हो जाता है, कि बच्चे अपनी मां की इज्जत करना कम कर देते है | इसलिए कभी भी किसी भी बच्चे को अपनी माँ के लिए बुरा करने के बारे में सोचना भी नहीं चाहिये , क्योंकि कहा जाता है, कि ऐसा करने वाले बच्चों को भगवान भी स्वीकार नही करते है | इसलिए देश के हर एक बच्चे को अपनी मां को सम्मान देना चाहिए |  पढ़िए मां के लिए कुछ स्पेशल कोट्स, (mothers day quotes in hindi) जिसे आप मदर्स डे (mother’s day) के मौके पर अपनी मां को सुना सकते है | 
विक्रम संवत क्या है

source


Article Categories:
बिज़नेस
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *