26 अगस्त को बाजार में लगातार 5 दिनों की तेजी पर ब्रेक लगता नजर आया और बढ़ती वौलेटिलिटी के बीच बाजार 1 फीसदी से ज्यादा टूटकर बंद हुए। 26 अगस्त को खत्म हुए हफ्ते में निफ्टी 200 अंक टूटकर 17,559 के स्तर पर बंद हुआ था और इसने वीकली चार्ट पर एक बियरिश कैंडल बनाया था। इसके अलावा हमें इवनिंग स्टार फॉर्मेशन भी बनता दिखा था। जिसको आम तौर पर बियरिश रिवसल पैटर्न माना जाता है। ऐसे में आने वाले कारोबारी सत्रो में हमें बाजार में भारी उतार-चढ़ाव और कंसोलिडेशन के बीच मुनाफावसूली देखने को मिल सकती है। हालांकि इस कंसोलिडेशन के बाद बाजार फिर 18000 की तरफ रुख कर सकता है।
एंजेल वन के समीत चव्हाण का कहना है कि इस समय हमें बहुत आक्रामक होकर ट्रेड लेने से बचना चाहिए। हालांकि जब तक निफ्टी 17350 के ऊपर है हमें चिंता करने की जरुरत नहीं है। लेकिन अगर यह सपोर्ट टूटता है तो निफ्टी हमें 17,100–17,000 की तरफ गिरता नजर आ सकता है।
समीत चव्हाण का मानना है कि 17,450 पर इमीडिएट सपोर्ट है। वहीं 17,700–17,750 पर रजिस्टेंस है। निफ्टी में और तेजी आने के लिए इसको 17,750 की यह बाधा तोड़नी होगी। जब तक ऐसा नहीं होता है तब तक सावधानी पूर्वक रवैया अपनाते हुए एक बार में एक ही कदम उठाए। चूंकि ग्लोबल बाजार से मिलेजुले संकेत नजर आ रहे है। और आगे की हम इवेंट फ्री होने वाले है। ऐसे में इनपर हमारी नजर रहनी चाहिए।अगर इस हफ्ते एकाएक कोी बड़ा बदलाव नहीं होता है तो बाजार जल्द ही एक बार फिर तेजी पकड़ता नजर आएगा।
उदय कोटक ने दी बाजार में तेज गिरावट की चेतावनी, जानिए क्या कहा
एक्सपर्ट्स के सुझाए आज के 10 ट्रेडिंग आइडियाज जिनमें 3-4 हफ्ते में हो सकती है जबरदस्त कमाई
Reliance Securities के जतिन गोयल की पसंद
Delta Corp: Buy | LTP: Rs 214.45 | इस स्टॉक में 200 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 249 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में यह स्टॉक 16 फीसदी तक का रिटर्न दे सकता है।
Dr Lal PathLabs: Buy | LTP: Rs 2636.70 | इस स्टॉक में 2,490 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 2,879 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 9 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Torrent Power: Sell | LTP: Rs 576.35 | इस स्टॉक में 595 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 540 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 6 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
HDFC Securities के सुभाष गंगाधरन की टॉप पिक्स
Indiabulls Housing Finance: Buy | LTP: Rs 136.85 | इस स्टॉक में 124 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 160 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 17 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Ucal Fuel Systems: Buy | LTP: Rs 136.15 | इस स्टॉक में 126 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 156 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 15 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Kotak Securities के श्रीकांत चौहान की टॉप पिक्स
HDFC: Sell | LTP: Rs 2,396.7 | इस स्टॉक में 2,420 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 2,325 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 3 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Balkrishna Industries: Sell | LTP: Rs 2,047.45 |इस स्टॉक में 2,105 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 1,830 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 11 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Bharat Dynamics: Buy | LTP: Rs 826.40 | इस स्टॉक में 795 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 880 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 6.5 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
5paisa के रुचित जैन की टॉप पिक्स
Petronet LNG: Buy | LTP: Rs 219.15 | इस स्टॉक में 213 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 234 रुपये के लक्ष्य के लिए खरीदारी की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 7 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
Dabur India: Sell | LTP: Rs 572 | इस स्टॉक में 592 रुपये का स्टॉपलॉस के साथ 550 रुपये के लक्ष्य के लिए बिकवाली की सलाह होगी। 3-4 हफ्ते में इस स्टॉक 4 फीसदी का रिटर्न देखने को मिल सकता है।
मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
(डिस्क्लेमर: नेटवर्क 18 मीडिया एंड इनवेस्टमेंट लिमिटेड पर इंडिपेंडेंट मीडिया ट्रस्ट का मालिकाना हक है। इसकी बेनफिशियरी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज है।)
Tags: #share markets
First Published: Aug 29, 2022 11:14 AM
हिंदी में शेयर बाजार, Stock Tips, न्यूज, पर्सनल फाइनेंस और बिजनेस से जुड़ी खबरें सबसे पहले मनीकंट्रोल हिंदी पर पढ़ें. डेली मार्केट अपडेट के लिए Moneycontrol App डाउनलोड करें।
Author Profile

Latest entries
लाइफस्टाइल2023.02.08इम्युनिटी, पेट की समस्या… इन बीमारियों का 'काट' हैं सप्लीमेंट्स, जानें इन्हें – ABP न्यूज़
धर्म2023.02.08जगदानंद सिंह की राम मंदिर वाली टिप्पणी पर BJP का पलटवार हिंदू आस्था का अपमान करने का आरोप लगाया.. – दैनिक जागरण (Dainik Jagran)
विश्व2023.02.08एक क्लिक में पढ़ें 10 नवंबर, गुरुवार की अहम खबरें – Aaj Tak
राशीफल2023.02.08Horoscope Today 7 September 2022 Aaj Ka Rashifal आज का राशिफल 7 सितंबर 2022 : शनि और चंद्रमा का संयोग, मेष और मिथुन सहित इन राशियों को मिलेगा फायदा – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)