कंवरदीप कौर चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी नियुक्त हुई हैं। इससे पहले आईपीएस नीलांबरी जगादले चंडीगढ़ की एसएसपी रह चुकी हैं। कंवरदीप कौर मोहाली की ही रहने वाली हैं और उनकी शिक्षा चंडीगढ़-मोहाली से हुई है।पंजाब कैडर की 2013 बैच की आईपीएस अधिकारी कंवरदीप कौर को चंडीगढ़ का नया एसएसपी नियुक्त किया गया है। फिलहाल वे फिरोजपुर की एसएसपी थीं। चंडीगढ़ के एसएसपी कुलदीप सिंह चहल को कार्यकाल खत्म होने से नौ माह पहले ही चंडीगढ़ से रिलीव कर उनके मूल कैडर पंजाब भेज दिया गया था। इसके बाद से एसएसपी ट्रैफिक मनीषा चौधरी को चंडीगढ़ एसएसपी कानून व्यवस्था का अतिरिक्त कार्यभार सौंपा गया था। कंवरदीप कौर चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी नियुक्त हुई हैं
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल
Article Categories:
लेटेस्टLikes:
0