कपूरथला(बॉबी शर्मा)दीपावली पर्व को लेकर शहर के मुख्य सर्किलों पर वाहनों की भीड़ बढ़ रही है।इससे यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए नियमों को अनदेखा करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ अभियान चलाकर पुलिस की ओर से सुबह और शाम के समय कार्रवाई की जा रही है।शनिवार को शहर के मुख्य चौराहों पर नियमों की अवहेलना करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ चालान काटने की कार्रवाई की गई है।पुलिस विभाग की ओर से एसएसपी कपूरथला वत्सला गुप्ता के दिशानिर्देश पर जालंधर रोड बाईपास में पीसीआर टीम द्वारा एएसआई जगतार सिंह व एएसआई मंगा सिंह की देखरेख में नाका लगाया गया।इस दौरान टू व्हीलर और फोर व्हीलर के दस्तावेज चेक किए गए।वहीं,टू व्हीलर वाहन चालकों को हेलमेट पहनने के निर्देश भी दिए गए।जगतार सिंह Asi पीसीआर टीम टैंगोी 1, ने बताया कि उनकी ओर से समय-समय पर नाका लगाकर शरारती तत्व एवं हुल्लड़ बाजों पर शिकंजा कसा जाता है।उन्होंने बताया कि उनकी ओर से शनिवार को ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाले 10 से अधिक वाहन चालकों के चालान काटे गए हैं।कुछ वाहन चालकों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया।उन्होंने लोगो को कहा कि वो आने वाले समय में ट्रैफिक नियमों की पालन सही ढंग से करें।उन्होंने शहरवासियों से अपील करते हुए कहा कि घर से निकलते वक्त वाहनों के जरूरी दस्तावेज अपने साथ में रखें और हेलमेट जरूर पहने।एएसआई मंगा सिंह ने बताया कि इस दौरान ओवर लोडिंग,बिना हेलमेट,सीट बेल्ट लगाकर वाहन चलाने,वाहनों के पंजीकरण संबंधी दस्तावेज साथ रखना बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने से संबंधित वाहन चालकों के चालान काटे गए। उनका कहना है कि यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ भविष्य में भी पुलिस की सख्ती जारी रहेगी।
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.11.04दीपावली पर्व को लेकर पीसीआर पुलिस ने की वाहनों की जांच की,काटे चालान
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल