कपूरथला( बॉबी शर्मा )शिवसेना बाल ठाकरे के शिंदे ग्रुप के जिला अध्यक्ष मुकेश कश्यप ने कहा पंजाब प्रमुख हरीश सिंगला जी को विदेश की धरती से जो धमकियां मिल रही है शिवसेना इसका कड़ा विरोध करती है शिवसेना किसी भी धमकियों से डरने वाली नहीं है हर शिवसैनिक सदा से भारतवर्ष के लिए जीने और मरने के लिए तैयार हैशिवसेना बाल ठाकरे जिला अध्यक्ष ने कहा कि शिवसेना पंजाब प्रधान हरीश सिंगला को उनके नंबर 9316303473 से विदेशी नंबर फिर लगातार जान से मारने की धमकी मिल रही है उन्होंने कहा कि 2 फरवरी को सुबह 11:23, 11:14 और 11:36 से व्हाट्सएप कॉल आई कॉलर खालिस्तानी उग्रवादी ने हरीश सिंगला जी को धमकी देते हुए कहा कि सुधीर सुरी इंदिरा गांधी बेअंत सिंह और जनरल वैद्य के जैसे ही खाली स्थान और आतंकवाद के विरोधियों करने पर जो सजा मिली वह हरीश सिंगला और उनके परिवार को उनके गनमैन और परिवार के साथ बम के साथ उड़ा दिया जाएगा कुछ नंबरों की फोटो भी शेयर की गई
जिला अध्यक्ष शिवसेना ने कहा पंजाब की कानून व्यवस्था लगातार खराब होती जा रही है आए दिन पंजाब में वारदातें होती रहती हैं पंजाब की आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब के लोगों को सुरक्षा प्रदान करने में विफल रहे उन्होंने कहा शिव सेना पंजाब प्रदेश हरीश सिंगला जी को मिल रही धमकियों पंजाब की कानून व्यवस्था बिहार का जंगल राज के साथ जोड़ रही है पंजाब में भी बिहार जैसा हाल होना शुरू हो चुका है अगर सरकार ने इसकी और जल्दी ध्यान नहीं दिया तो आने वाले दिनों में पंजाब को भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है पहले ही पंजाब का नौजवान नशे की भेंट चढ़ चुका है हम सरकार से मांग कर रहे हैं पंजाब प्रमुख को सुरक्षा प्रदान की जाए
Author Profile

Latest entries
राजनीति2023.03.23शहीदे आजम भगत सिंह का नाम भेज कर पंजाब में बनी आम आदमी पार्टी सरकार कर रही भगत सिंह का अपमान। हरीश सिंगला/मुकेश कुमार
राजनीति2023.03.23राहुल गांधी को मानहानि केस में मिली 2 साल की सजा
पंजाब2023.03.05बच्चे को ट्रैक्टर ने कुचला छीना झपटी में स्कूटर से गिरी युवती टांडा में दर्दनाक हादसा
लेटेस्ट2023.03.05कंवरदीप कौर चंडीगढ़ की दूसरी महिला एसएसपी नियुक्त हुई