Top-10 Most Wanted: किसी के सिर पर 157 करोड़ का इनाम तो किसी ने Ex के सिर में उतार दी बुलेट, मोस्ट… – TV9 Bharatvarsh

TV9 Bharatvarsh | Edited By:
Updated on: Jul 04, 2022 | 9:33 PM
World News in Hindi: हाल ही में करीब 32 हजार करोड़ रुपये का घोटाला करने वाली रूजा इग्नोटोवा (Ruja Igntova) इन दिनों सुखिर्यों में है. क्रिप्टो क्वीन के नाम से मशहूर यह 42 साल की महिला ने पूरी दुनिया को चूना लगा दिया. साल 2014 में OneCoin नाम की कंपनी बनाई है और हजारों करोड़ का फ्रॉड कर डाला. साल 2017 से फरार है और एफबीआई को इसकी तलाश है. FBI ने इस महिला को अपनी टॉप-10 मोस्ट वॉन्टेड की लिस्ट (FBI Top-10 Most Wanted List) में डाल दिया है. इसके बारे में कोई भी जानकारी देने वाले को 1 लाख डॉलर का इनाम देने की घोषणा की गई है. रोचक बात यह है कि 72 साल के इतिहास में रूजा FBI की मोस्ट वॉन्टेड में शामिल होने वाली 11वीं महिला है. लेकिन अब सवाल मन में उठ रहा होगा कि आखिर Top-10 Most Wanted की लिस्ट में बाकी नौ कौन हैं और पहले नंबर पर कौन है. तो चलिए हम आपको बताते हैं…
FBI की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में 83 साल के बुजुर्ग से लेकर 23-24 साल का एक युवा तक शामिल है. किसी पर अपनी पत्नी की हत्या का इल्जाम है तो कोई सुपारी किलर है. इस लिस्ट में एक नाम भारतीय भी है. इन पर एक लाख डॉलर से लेकर 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 157 करोड़ रुपये तक का इनाम है. दुनिया की सबसे पावरफुल एजेंसी को इनकी तलाश है.
आर्रोन्डो जिमेनेज पर अपनी पत्नी की बड़ी बेरहमी से हत्या करने का इल्जाम है. इस खूंखार शख्स ने मई, 2012 में शादी के अगले ही दिन अपनी पत्नी की हत्या कर दी थी. बाद में उसके शव को खींचकर बाथरूम तक ले गया था. पुलिस को करीब 10 साल से इसकी तलाश है और इसके सिर पर एक लाख डॉलर का इनाम रखा गया है.
इस महिला के बारे में तो हम काफी कुछ जान ही गए हैं. OneCoin नाम की कंपनी बनाकर 100 से ज्यादा देशों में 32 हजार करोड़ का फ्रॉड किया. 72 साल में FBI की मोस्ट वॉन्टेड लिस्ट में शामिल होने वाली 11वीं महिला.
एलेक्सिस फ्लोरेस पर पांच साल की मासूम को किडनैप कर उसे बेरहमी से मार डालने का आरोप है. करीब 45 साल के इस शख्स की पुलिस साल 2000 से तलाश है. इसने फिलेडेल्फिया में इस अपराध को अंजाम दिया था.
जोस रोडोल्फो विलारियल हर्नांडेज एक सुपारी किलर है. इसे El Gato के नाम से भी जाना जाता है. साल 2013 में पैसा लेकर इसने एक 43 साल के शख्स को मौत के घाट उतार दिया था. पुलिस को 2018 से इसकी तलाश है और इसके सिर पर एक लाख डॉलर का इनाम है.
यूलान के तार दुनिया के सबसे कुख्यात गैंग MS-13 से भी जुड़े हुए हैं. माना जाता है कि होंडूरास में इस गैंग को यही कंट्रोल करता था. इसके अलावा सेंट्रल अमेरिका और यूएस में हथियारों की सप्लाई, ड्रग्स पहुंचाने का काम भी इसी का ही था. कहा जाता है कि इसने अकेले दम पर होंडूरास से अमेरिका तक सैकड़ों टन कोकीन की तस्करी करा डाली थी. इसके सिर पर 1 लाख डॉलर का इनाम है.
राफेल कारो क्विनटेरो की उम्र करीब 70 साल हो चुकी है और उसके सिर पर इनाम 20 मिलियन डॉलर यानी करीब 157 करोड़ रुपये है. साल 1985 में इस शख्स ने ड्रग्स के खिलाफ जांच कर रहे एक स्पेशल एजेंट की किडनैपिंग के बाद हत्या कर दी थी. ड्रग्स तस्कर राफेल की अभी भी एफबीआई को तलाश है. मेक्सिको में इसकी पकड़ काफी मजबूत बताई जाती है.
इ्यूगन पामर पर अपनी ही बहू को जान से मारने का आरोप है. सितंबर, 2012 में पामर ने अपनी बहू पर गोली चला दी थी और उसकी हत्या कर दी थी. करीब 83 साल के हो चुके इस बुजुर्ग की जांच एजेंसियों को तलाश है. इसके सिर पर 1 लाख डॉलर का इनाम है.
भद्रेशकुमार चेतनभाई पटेल पर अपनी ही पत्नी की हत्या करने का आरोप है. गुजरात में पैदा हुआ पटेल हैनोवर, मैरीलैंड में एक डोनट शॉट पर काम करता था. पटेल ने अपनी पत्नी की बड़ी ही बेरहमी से हत्या की. उस पर धारदार हथियार से कई बार वार किए. एक लाख रुपये के इस इनामी की एफबीआई को 2015 से तलाश है.
एलेजांड्रो पर अपनी एक्स गर्लफ्रेंड की हत्या करने का आरोप है. 1998 में जन्मे इस शख्स ने 2016 में महज 18 साल की उम्र में यह हत्या की थी. इस बंदे ने अपनी दोस्त के सिर में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी थी.
जेसन डेरेक ब्राउन पर हत्या, डकैती जैसे आरोप हैं. एफबीआई को इसकी तलाश 2004 से ही है. इसके सिर पर 2 लाख डॉलर का इनाम रखा है. 2004 में डेरेक ने सिनेमा हॉल के बाहर बंदूकधारी को गोली मारी और सारा पैसा लेकर भाग गया.
Channel No. 524
Channel No. 320
Channel No. 307
Channel No. 658

source


Article Categories:
विश्व
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *