दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई द्वारा हल्ला-बोल रैली में कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह के नेतृत्व में बड़ी संख्या में शामिल हुए कांग्रसी
कपूरथला(राजेश सेठी/हरप्रीत सिंह पूर्वा)
रविवार को कांग्रेस द्वारा दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई,बेरोजगारी और जरूरी सामान पर जीएसटी में बढ़ोतरी के मुद्दे को लेकर महंगाई पर हल्ला-बोल‘ रैली में कपूरथला से विधायक राणा गुरजीत सिंह के दिशानिदेश के तहत ब्लाक कांग्रेस के प्रधान दीपक सलवान के नेतृत्व में कांग्रसिव ने बड़ी संख्या में शामिल होकर मोदी सरकार के खिलाग भड़ास निकाली।दीपक सलवान ने कहा,कि राहुल गाँधी के नेतृ्त्व में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ जो हल्ला बोल का आयोजन हुआ है,देशभर से लोग आए हैं।देश में महंगाई और बेरोजगारी से लोग त्रस्त हैं।मुझे लगता है कि भारत सरकार इसे संज्ञान में लेगी और लोगों को महंगाई से राहत देगी।रैली में हिस्सा लेने के बाद कपूरथला में पत्रकारों से बातचीत करते हुए दीपक सलवान ने देश में बढ़ती हुई महंगाई को लेकर केंद्र की भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि देश में महंगाई की मार से हर नागरिक परेशान हैं।सलवान ने जीएसटी दरों में बढोतरी किए जाने का विरोध किया।उन्होंने कहा कि आवश्यक खादय वस्तुओं पर कर बढाने से महंगाई बढेगी।साथ ही जीएसटी की दरों को वापस किये जाने की मांग की।उन्होंने कहा कि महंगाई के कारण आम आदमी का बजट बिगड़ गया है।महंगाई भाजपा सरकार में पिछले आठ सालों में अपने उच्चतम स्थान पर है।उन्होंने कहा कि लंबे समय से रोजगार,शिक्षा और स्वास्थ्य के संकटों के बीच पैकेट बंद खाद्य पदार्थों को वस्तु एवं सेवा उत्पाद कर के दायरे में लाए जाने से आम जनता पर आर्थिक बोझ बड़ा है।आमतौर पर महंगाई बढ़ने का सबसे पहला असर स्वास्थ्य और पोषण पर पड़ता है।जेब पर भार बढ़ते ही लोग सबसे पहले खान-पान की गुणवत्ता से समझौता करने के लिए मजबूर हो जाते हैं।दीपक सलवान ने कहा कि महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ दी है।पेट्रोल-डीजल,तेल-दाल से लेकर रसोई गैस तक सबकुछ महंगा हो गया है। इसके अलावा रसौई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी की गई है।दूध हो या फिर सब्जी रोजमर्रा की चीजों की कीमतें बेतहाशा बढ़ती जा रही है।
लेकिन आम नागरिक पर बोझ कम होने का नाम नहीं ले रहा है।उन्होंने कहा कि अब तो स्थिति इस कदर बिगड़ चुकी है कि महंगाई के चलते गरीब परिवार,यानी दिहाड़ी लगा कर गुजर-बसर करने वाले लोगों की रोजी-रोटी पर संकट छा गया है।इस अवसर पर डिप्टी मेयर विनोद सूद,पार्षद मनोज अरोड़ा,पार्षद संदीप सिंह,पार्षद ठाकुर दास,पार्षद मंजीत सिंह,पार्षद हरजीत सिंह बाबा,पाला प्रधान,पार्षद केहर सिंह,सुरिंदर सिंह शिंदा,अवतार सिंह वालिया,नवजोत सिंह वालिया पम कुश,लक्ष्मण सरपंच,जगुआर सिंह सरपंच,सुरजीत सिंह सरपंच,बलबिंदर सिंह,जसवंत सिंह,रतन सिंह,सोनू बहल,कर्नल सिंह पखोवाल,राजविंदर सिंह सरपंच,गुरप्रीत सिंह,जसबीर सिंह,जित सिंह,परमजीत सिंह,मन प्रीत सिंह,डा.बलजीत सिंह,रघुबीर सिंह,शिंदा आदि उपस्थित थे।
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.11.04दीपावली पर्व को लेकर पीसीआर पुलिस ने की वाहनों की जांच की,काटे चालान
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल