कपूरथला(राजेश सेठी/हरप्रीत सिंह पूर्वा)प्राचीन श्री रानी साहिबा मंदिर कपूरथला की और से श्री राधा अष्टमी उत्सव एक शाम राधा रानी के नाम चार सितंबर दिन रविवार को शाम सात बजे से हरी इच्छा तक मंदिर परिसर में धूमधाम से करवाया जायेगा।मंदिर कमेटी के शशि पाठक ने बताया कि एक शाम राधा रानी के नाम ब्रज रसिक श्यामा श्यामा जी वृंदावन वाले कथा करके श्रद्धालुओ को निहाल करेंगे।उन्होंने कहा कि जिन भगतो के घर लड्डू गोपाल जी है वह अपने साथ लेकर आए।उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण के नाम के साथ हमेशा राधा रानी का नाम भी लिया जाता है।मान्यता है कि राधारानी के बिना भगवान श्रीकृष्ण की पूजा अधूरी होती है।इसलिए श्री कृष्ण के नाम के साथ राधा रानी का नाम लेने से कष्टों का नाश होता है।उन्होंने कहा कि जन्माष्टमी की तरह ही राधा अष्टमी का विशेष महत्व है।कहते हैं कि राधा अष्टमी का व्रत करने से सभी पापों का नाश होता है।इस दिन विवाहित महिलाएं संतान सुख और अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए व्रत रखती हैं।पौराणिक कथाओं के अनुसार,जो लोग राधा जी को प्रसन्न कर देते हैं उनसे भगवान श्रीकृष्ण अपने आप प्रसन्न हो जाते हैं।कहा जाता है कि व्रत करने से घर में मां लक्ष्मी आती हैं और मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.02.05समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी / साहिल शर्मा
धर्म2023.02.05समय आ गया है कि ब्राह्मण समाज को अपने हक के लिए आवाज उठानी पड़ेगी / साहिल शर्मा
लेटेस्ट2023.02.02पर्यावरण की बहाली, जल निकायों को बचाना समय की मांग साइंस सिटी में विश्व जलगाह दिवस मनाया गया
पंजाब2023.02.01महिलाओं को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बजट 2023 24 //रिंपी शर्मा