श्री गणेश चतुर्थी के तीसरे दिन शिव सेना के नेताओ ने की श्रीगणपति बप्पा की आरती

कपूरथला(राजेश सेठी/हरप्रीत सिंह पूर्वा)हिन्दू परिषद व बजरंग दल की और से शहर के मस्जिद चौंक हनुमंत अखाड़ा में करवाए जा रहे भगवन श्री गणेश उत्सव समारोह के तीसरे दिन समारोह में शिव सेना बाल ठाकरे के प्रदेश प्रवक्ता ओमकार कालिया,जिला प्रधान दीपक मदान,यूथ विंग के जिला प्रधान संदीप पंडित अपनी पूरी टीम के साथ शामिल हुए।इस दौरान शिव सैनिको ने पूजा अर्चना की और हे गणपति दिन दयाला,शिव भोला दयाला,गणपति आपके चरणों में नमस्कार,घुंघरू दर तेरे आया’रंगदे योगिया हमें अपने रंग में रंगदे आदि भजनों के साथ हाजरी लगवाई।इस अवसर पर विश्व हिन्दू परिषद जालंधर विभाग के प्रधान नरेश पंडित व बजरंग दल के जिला प्रधान जीवन प्रकाश वालिया की और से आए हुए शिव सैनिकों को सिरोपा भेंट कर सम्मानित किया गया।इस अवसर पर ओमकार कालिया व दीपक मदान ने समारोह की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हमें मिलजुल कर धार्मिक समारोह करवाने चाहिए।उन्होंने कहा कि पंजाब एक ऐसा राज्य है जहां सभी धर्मों के लोग रहते हैं व सभी धर्मों का सम्मान करते हैं।ओमकार कालिया ने कहा कि धार्मिक आयोजन समाज में एक अच्छा संदेश भेजते हैं।इसलिए,इस तरह के आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में लोगो को पहुंचना चाहिए।कालिया ने कहा कि इस तरह के धार्मिक आयोजन से आपसी भाईचारा बढ़ता है व बच्चों में अच्छे संस्कार व भक्ति भाव,जागृत होता है।उन्होंने कहा हम सभी को अपने व्यस्त जीवन में से कुछ समय धार्मिक अनुष्ठानों पूजा अर्चना के लिए निकालना चाहिए।जिससे हम और हमारी आने वाली पीढ़ियों का जीवन सफल हो सके। उन्होंने कहा इन आयोजनों में युवाओं की महत्वपूर्ण भूमिका होनी चाहिए। आज हमारा युवा वर्ग गुमराह हो रहा है।आज का युवा धार्मिक प्रवृत्ति को भूलता जा रहा है।वैज्ञानिक मोबाइल इंटरनेट की दुनिया में मशगुल हो गया है।अगर हम इस तरह के आयोजन करेंगे तो अवश्य ही युवाओं को सीख मिलेगी।इस अवसर पर शिवसेना आईटी सेल के जिला प्रभारी अविनाश शर्मा,जिला उपाध्यक्ष राजिंदर वर्मा,शहरी अध्यक्ष धर्मिंदर काका,यूथ विंग के शहरी अध्यक्ष योगेश सोनी,दीपक विग,सचिन बहल,हरदेव राजपूत,मोनू सरकोटियां,गुरशरण टीटू,शैंकी अरोड़ा,मिंटू गुप्ता,बजरंग दल जिला प्रभारी चंदर मोहन भोला,शहरी उपाध्यक्ष ईशांत शर्मा,विहिप जिला मंत्री राजू सूद,जिलाध्यक्ष नारायण दास,राजकुमार अरोड़ा,बजरंगी,आनंद यादव,मंगत राम भोला,जोगिंदर तलवाड़,अजय कुमार,रोहित शर्मा,नैंसी भोला,अशोक शर्मा,मोहित जस्सल,विजय ग्रोवर आदि उपस्थित थे।


Article Categories:
धर्म · पंजाब
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *