श्री राम प्रभु की रामनवमी मनाई जा रही है 10 अप्रैल को /यज्ञ दत्त एरी

प्रभु श्रीराम की कृपा सब पर बरसती रहे पूरे विश्व का कल्याण हो विश्व में शांति हो ऐसी ही कामनाओं के साथ हिंदू संस्कृति हमेशा आगे बढ़ती रहे हमेशा सनातन धर्म ने अपने त्योहारों के साथ पूजा पाठ के साथ विश्व का कल्याण मांगा प्रभु से और इसी को आगे बढ़ाते हुए भगवान श्री राम की रामनवमी 10 अप्रैल को मनाई जा रही है उसके विषय में सभी मंदिर कमेटियां को निवेदन सहित विनती की जाती है कि वह धर्म सभा कपूरथला में पहुंच कर शोभा यात्रा और रामनवमी के पावन त्यौहार को मनाने के लिए सबको मिलकर अपनी राय देनी चाहिए यह वाक्य श्री यज्ञ दत्त ऐरी जी ने कहे अयोध्या में भगवान राम की महिमा सिख परंपरा में भी बखूबी विराजमान है गुरु ग्रंथ साहिब में अनेकों बार भगवान राम के नाम का जिक्र मिलता है, दशम पिता श्री गुरु गोविंद सिंह जी ने तो भगवान राम के दशम ग्रंथ में राम अवतार के नाम से एक परिपूर्ण संघ की ही रचना कर रखी है हिंदू सिख परंपरा एक है भगवान राम से जुड़ी विरासत राम नगरी अयोध्या में ही स्थित ऐतिहासिक गुरुद्वारा ब्रह्म कुंड पूरी शिद्दत से रामनवमी मनाई जाती है श्री गुरु तेग बहादुर जी के एक शब्द जिसमें लिखा गया है राम सिमर राम सिमर एह तेरे काज है


Article Categories:
धर्म · पंजाब · भारत
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *