हिरणी को प्राणदान देकर शिकारी ने अनजाने में की उपासना और पाई मुक्ति, पढ़ें पौराणिक – ABP News

By: एबीपी न्यूज़ | Updated : 04 Jul 2021 04:45 PM (IST)

मासिक शिवरात्रि
Masik Shivratri: क्या आपको मालूम है कि हर माह शिवरात्रि आती है? जी हां, सही पढ़ा. महाशिवरात्रि वर्ष में एक बार और हर मास की कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस तरह पूरे वर्ष में 11 मासिक शिवरात्रि पड़ती हैं.
इससे जुड़ी एक रोचक कहानी प्रचलित है. कहा जाता है कि प्राचीन काल में चित्रभानु नाम का शिकारी था. जो शिकार कर जीवन-यापन करता था. एक रोज परिस्थितिवश उसे पूरे दिन खाने को कुछ नहीं मिला. मगर मासिक शिवरात्रि पर अनजाने में की गई शिव आराधना, व्रत और जागरण के फल स्वरूप उसे मोक्ष की प्राप्ति हुई. 
पौराणिक कथाओं के अनुसार चित्रभानु एक साहूकार का कर्जदार था. कृष्ण पक्ष चतुर्दशी को साहूकार ने कर्ज नहीं चुकाने पर चित्रभानु को बंधक बना लिया और शिवमठ में बंद कर दिया. न उसे खाना मिला न पानी. बस वह शिवालय में होने वाली शिवभक्ति मुग्ध होकर सुनता रहा. शाम को पैसे मिलने के आश्वासन पर साहूकार ने चित्रभानु को छोड़ दिया. वह शिकार की घात में जंगल पहुंच गया, जहां जंगली जीवों से रक्षा के लिए वह बेल वृक्ष पर बैठ गया. पाड़ बांधने के दौरान उसने उस पेड़ की टहनियां तोडक़र नीचे गिरा दी. वृक्ष के नीचे एक शिवलिंग था, अनजाने में उसने उस वृक्ष के बेल पत्रों को शिवलिंग पर चढ़ा दिया.
यहां पहले शिकार के तौर पर एक गर्भवती हिरणी आई. उसने तीर ताना तो हिरणी ने कहा कि मेरे बच्चे के जन्म के बाद मेरा शिकार कर लीजिएगा. शिकारी ने दया कर उसे छोड़ दिया. इस तरह शिकारी चार शिकार माफ करता गया. समय-समय पर उसके हिलने-डुलने से बेल पत्र टूटकर शिवलिंग पर गिरते रहे. शिकार की घात के कारण अगला दिन हो गया, इस तरह अनजाने में ही सही उसका व्रत पूरा हुआ और फलस्वरूप उसको मोक्ष की प्राप्ति हुई.

googletag.cmd.push(function() { googletag.display(“div-gpt-ad-1617272828641-0”); });

ये भी पढ़ें : 
Hanuman Ji: मंगलवार के दिन हनुमान चालीसा का पाठ नकारात्मक ऊर्जा को करता है नष्ट
सफलता की कुजी: गलत आदतों के कारण जीवन में देखना पड़ता है धन का संकट, इन आदतों से मिलती है लक्ष्मी जी की कृपा
 
चैत्र नवरात्रि 2022 में बस ये कार्य करने से होगा भक्तों का बेड़ा पार, माता रानी हर लेंगी सभी संकट
Happy Navratri 2022 Wishes: नव दीप जले, नई राह मिले, नवरात्रि में मां का आशीर्वाद मिले, चैत्र नवरात्रि पर कुछ ऐसे दें बधाई!
Navratri 2022 Kalash Sthapana Time: चैत्र नवरात्रि घटस्थापना समय, शुभ मुहूर्त और पूजन सामग्री
Happy Hindu New Year 2022 Wishes: हिंदू नववर्ष 2022 पर दोस्तों और प्रियजनों को भेजे ये बधाई संदेश
घर की छत पर रखी पानी की टंकी भी उत्पन्न करती हैं भाग्य में बाधाएं, जानें इसे रखने की सही दिशा
भारत बायोटेक ने कोवैक्सीन उत्पादन को अस्थाई रूप से कम करने की घोषणा की, ये है वजह
KKR vs PBKS: आंद्रे रसेल के तूफान में उड़ी पंजाब किंग्स, कोलकाता को मिली दूसरी जीत
भारत-नेपाल के संबंधों में आई खटास की भरपाई कर पाएंगे PM शेर बहादुर देउबा?
अब BJP के गढ़ में सेंध लगाने की तैयारी में AAP मुखिया अरविंद केजरीवाल, भगवंत मान के साथ अहमदाबाद में करेंगे रोड शो
तीन दिवसीय दौर पर तुर्कमेनिस्तान पहुंचे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, दिया गया ‘गार्ड ऑफ ऑनर’
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.

source


Article Categories:
धर्म
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *