By: ABP Live | Updated at : 02 Dec 2022 08:19 AM (IST)
कहा जाता है कि भेड़िए चांद को देखकर गुर्राते हैं.
Warewolf: ऐसी बहुत सी फिल्में हैं जो भेड़िए पर आधारित हैं. हाल ही में भी वरुण धवन स्टारर फिल्म भेड़िया रिलीज हुई है. इस फिल्म में मेन कैरेक्टर को भेड़िया काट लेता है और वह हर पूनम की रात भेड़िया बनकर भ्रष्टाचारियों को मारकर खा जाता है. इससे पहले भी आपने इस तरह की कई फिल्में देखी होंगी. ये सब तो हुई फिल्मी कहानी की बात, लेकिन बहुत से लोग ऐसा सोचते हैं कि अगर किसी को भेड़िया काट लेता है तो वह इंसान भी भेड़िया बन जाता है. इसके अलावा भी भेड़िए से जुड़ी और कई बाते हैं जो अक्सर लोग करते रहते हैं. अब सवाल ये है कि क्या ये बाते सच हैं या बस अफवाहें हैं? आइए आज जानते हैं भेड़िए जुड़ी कुछ अफवाहों की हकीकत जानते हैं…
क्या होता है वेयरवुल्फ?
ऐसा इंसान जो भेड़िए में बदल जाता है उसे वेयरवुल्फ का नाम दिया गया है. वेयरवुल्फ को लेकर दुनिया में कई तरह की थ्योरीज हैं. एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, इतिहास में वेयरवुल्फ का पहला जिक्र 2400 साल पहले हुआ था. ग्रीक माइथोलॉजी से लेकर 18वीं शताब्दी तक दुनिया की कई सभ्यताओं में वेयरवुल्फ यानी भेड़िया मानव का जिक्र है.
वेयरवुल्फ से जुड़ी घटनाएं
1541 में इटली के एक गांव के लोग अचानक गायब होने लगे थे. जांच के बाद जांच के बाद पता चला कि एक किसान ने ही इंसानों का मांस खाने के लिए लोगों की हत्या की थी. जांच में सामने आया कि वो किसान एक ऐसी अजीब बीमारी से ग्रसित था, जिसमें वह खुद को वेयरवुल्फ समझकर लोगों को खाता था और भेड़िए की तरह ही बर्ताव किया करता था. साइंटिफिक तौर पर ये बात साबित नहीं हुई, जिसके बाद उसको मौत की सजा मिली.
14 दिसंबर 1598 को पेरिस कोर्ट में एक मामला आया जिसमें एक शख्स को हत्या के आरोप में पेश किया गया था. उस आदमी ने इतने भयावह तरीके से कत्ल किए थे कि कोर्ट ने इस केस से जुड़े सभी दस्तावेजों को नष्ट करने के आदेश दिए और उस शख्स को जलाकर मारने की सजा सुनाई थी.
1640 में जर्मन के ग्रीफ्सवाल्ड शहर में भी वेयरवुल्फ की दहशत थी. कहा जाता था कि जो भी आदमी अंधेरे में बाहर निकलता उसे वेयरवुल्फ मार देता था. स्टूडेंट्स के एक ग्रुप ने रात में भीड़ इकट्ठा करके इस डर का खात्मा किया था.
1685 में बवेरियन शहर में एक भेड़िए ने आतंक मचा रखा था. वहां के लोगों का मानना था कि शहर के मेयर ही वेयरवुल्फ बनकर रात को घूमते हैं. एक दिन भीड़ ने साहस करके उसे मार डाला और उस भेड़िए की खाल को लोकल म्यूजियम में रखवा दिया गया.
भेड़िए से जुड़े कुछ मिथक
इंसानों के खून के प्यासे होते हैं भेड़िए!
अक्सर कई किस्से कहानियों में कहा जाता है कि भेड़िए इंसानों के खून के प्यासे होते हैं. लेकिन, यह बात पूरी तरह से सही नही मानी जा सकती है, क्योंकि जीव संरक्षणकर्मियों का कहना है कि इंसान और भेड़ियों का एक साथ रहना भी संभव है.
चांद पर गुर्राते हैं भेड़िए!
ऐसा माना जाता है कि भेड़िए चांद को देखकर गुर्राते हैं. ऐसा इसलिए कहा जाता है, क्योंकि भेड़िए रात में जब गुर्राते हैं तो अपना सिर ऊपर की ओर उठाते हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि भेड़िए ऐसा इसलिए करते हैं, ताकि उनकी आवाज साफ निकल सके.
भेड़िए झुंड में आते हैं!
यह डॉयलॉग तो आपने कई फिल्मों में सुना होगा कि शेर अकेला ही आता है, झुंड में तो भेड़िए आते हैं. लेकिन कई बार भेड़िए को अकेला भी रहना पड़ता है. ऐसे भेड़िए को लोन वुल्फ कहा जाता है.
अपने साथी के प्रति होते हैं वफादार
भेड़ियों से जुड़ी यह बात अफवाह नहीं है. भेड़िए जीवन में एक ही साथी बनाते हैं और उन्हीं के साथ रहते हैं और ज्यादातर भेड़िए अपने साथी के प्रति वफादार होते हैं.
यह भी पढ़ें –
जानवरों की खाल और कीड़ों के अलावा इन चीजों से भी बनती है लिपस्टिक! पढ़ें रोचक जानकारी
ये है दुनिया की सबसे महंगी चीज़, अंबानी और अडानी की पूरी संपत्ति से ज्यादा है इसके 1 ग्राम की कीमत
ये है दुनिया की सबसे छोटी हवाई यात्रा, सिर्फ 53 सेकेंड के लिए उड़ता है जहाज
बीच रास्ते में गाड़ी का तेल खत्म हुआ तो होगी सजा! कहां है ये अजीबों गरीब नियम?
World’s Most Expensive Coffee: इस चिड़िया की पॉटी से बनती है दुनिया की सबसे महंगी कॉफी, कीमत इतनी की iPhone14 खरीद लेंगे
बढ़ती इंटरनेट और शराब की लत के लिए कौन जिम्मेदार? वैज्ञानिकों ने दिया जवाब
Economic Survey 2023: ‘दुनिया में मंदी लेकिन भारत एक वैश्विक महाशक्ति के रूप में उभरने के लिए तैयार’- अमित शाह
नीतीश के गले की फांस बने उपेंद्र कुशवाहा, जेडीयू न उगल पा रही है न निगल; आखिर वजह क्या है?
VIDEO: ‘बहुत देखे हैं तेरे जैसे’… जब अपनी ही फिल्म के मुहूर्त से शाहरुख को धक्के देकर भगाने लगा था गार्ड
राहुल गांधी के ‘हमशक्ल’ ने सुनाए मजेदार किस्से, बताया जब उत्तराखंड के पूर्व CM हाथ जोड़कर हो गए खड़े
‘पैगंबर मुहम्मद और ईसा मसीह के पूर्वज थे सनातनी हिंदू’- शंकराचार्य स्वामी निश्चलानंद का दावा
यह वेबसाइट कुकीज़ या इसी तरह की तकनीकों का इस्तेमाल करती है, ताकि आपके ब्राउजिंग अनुभव को बेहतर बनाया जा सके और व्यक्तिगतर तौर पर इसकी सिफारिश करती है. हमारी वेबसाइट के लगातार इस्तेमाल के लिए आप हमारी प्राइवेसी पॉलिसी से सहमत हों.
Author Profile

Latest entries
राशीफल2023.12.10Aaj Ka Rashifal: मेष, कर्क और सिंह राशि वाले रहें सतर्क, तुला राशि वालों को मिलेगी तरक्की – अमर उजाला
लाइफस्टाइल2023.12.10Celebrity Lifestyle: गुरप्रीत कौर मान हैं कितनी पढ़ी लिखी? जानें पंजाब सीएम की दूसरी पत्नी के बारे में सबकुछ – अमर उजाला
धर्म2023.12.10IND vs NZ: भारत ने तोड़ा मिथक, न्यूजीलैंड को 20 साल बाद आईसीसी इवेंट में हराया, टूटे ये रिकॉर्ड – InsideSport Hindi
विश्व2023.12.1019 नवंबर 2023 आज की ताजा खबरें और ब्रेकिंग समाचार हिंदी में: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 6 विकेट हराकर छठी बार जीता वर्ल्ड कप – NBT नवभारत टाइम्स (Navbharat Times)