मोदी सरकार के नेतृत्व में भारत का युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है,साहिब सिंह ढिल्लो

भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रधान साहिब सिंह ढिल्लो ने चेयरमैन इकबाल सिंह लालपुरा से की भेंट

कपूरथला( बॉबी शर्मा)भाजपा किसान मोर्चा के जिला प्रधान साहिब सिंह ढिल्लो ने राष्ट्रीय अल्पसंख्यक कमिशन के चेयरमैन व संसदीय बोर्ड के सदस्य इक़बाल सिंह लालपुरा के साथ नई दिल्ली में मुलाकात की।इस दौरान दोनों नेताओं ने प्रदेश की राजनीति के साथ-साथ 2024 के लोकसभा चुनाव की तैयारियों के संबंध में भी विस्तारपूर्वक चर्चा की।वहीं भाजपा जल्द ही अपने संगठन को मजबूत करने के लिए गावों का रुख करेगी।2024 के लोकसभा चुनाव में शानदार प्रदर्शन करने के लिए गांव तक संगठन को स्थापित कर लिया जाएगा।इस दौरान साहिब सिंह ढिल्लो ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए कहा कि इस बैठक में पंजाब के अल्पसंख्यक भाईचारे को पेश आ रही मुश्किलों के बारे बातचीत कर उसके समाधान के लिए प्रोग्राम बनाए गए।साथ ही अल्पसंख्यक भाईचारे के साथ जुड़े अलग-अलग राजनीतिक तथा सामाजिक मुद्दों पर भी विचार-विमर्श किया गया।साहिब सिंह ढिल्लो ने यह दावा करते हुए कि केंद्र सरकार की मोदी सिखों के लिए सब कुछ कर रही है,मोदी सरकार की कुछ खास पहल का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में करतारपुर कॉरिडोर खोला जाना और उसी साल एक सीक्रेट ब्लैकलिस्ट से विदेशों में बसे सिखों का नाम हटाना आदि।ढिल्लो ने आगे कहा सिखों को विदेशी नागरिकों को काली सूची से हटा दिया गया है।मोदी सरकार उन्हें नौकरियां दे रही हैं।मोदी सरकार सब कुछ कर रही है।मोदी सिखों के लिए हमेशा उपलब्ध हैं।पंजाब में लोगो से झूठ बोलकर शानदार जीत दर्ज करने वाली आम आदमी पार्टी का जिक्र करते उन्होंने कहा कि वह मुफ्त रेवड़ियां बांटने का वादा करके सत्ता में आई है,जो कि सही नीति नहीं है।उन्होंने कहा कि आज पंजाब संकट के दौर से गुजर रहा है और अपराध दर लगातार बढ़ रही है।उन्होंने कहा भगवंत मान सरकार को पता नहीं है कि वे क्या कर रहे हैं।उन्होंने कहा कि मोदी जी सिखों से प्यार करते हैं और उनके लिए कुछ भी करने को तैयार हैं।उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरिंदर मोदी के नेतृत्व में आज हमारा युवा रोजगार मांगने वाला नहीं बल्कि रोजगार देने वाला बन रहा है।हम दुनिया के सबसे युवा देशों में से एक हैं।उन्होंने कहा कि आज देश में सिर्फ शहर नहीं बल्कि गांवों के युवा भी आगे बढ़ रहे हैं।ढिल्लो ने कहा कि आज दुनिया भारत को एक आशा की दृष्टि से,एक विश्वास की दृष्टि से देखती है।क्योंकि,भारत का जन भी युवा है,और भारत का मन भी युवा है।भारत अपने सामर्थ्य से भी युवा है,भारत अपने सपनों से भी युवा है।उन्होंने कहा कि भारत अपने चिंतन और अपनी चेतना से भी युवा है।भारत के युवाओं के पास बड़ी युवा आबादी के साथ साथ लोकतांत्रिक मूल्य भी हैं।इसका लाभ अतुलनीय है।ढिल्लो ने कहा कि यह भारत के युवाओं की ही ताकत है कि आज भारत डिजिटल पेमेंट के मामले में दुनिया में इतना आगे निकल गया है।आज भारत का युवा,वैश्विक समृद्ध के कोड लिख रहा है।पूरी दुनिया के यूनिकॉर्न इकोसिस्टम में भारतीय युवाओं का जलवा है।


Article Categories:
पंजाब · राजनीति · लेटेस्ट
Likes:
0

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *