विकास मोमी व हल्का इंचार्ज मंजू राणा के बिच छिड़ा विवाद बुधवार को आम आदमी पार्टी हाईकमांड के दरबार में पहुंचा
कपूथला(राजेश सेठी/हरप्रीत सिंह पूर्वा)हैरिटेज सिटी कपूरथला में पिछले काफी दिनों से आम आदमी पार्टी के सोशल मिडिया इंचार्ज विकास मोमी व हल्का इंचार्ज मंजू राणा के बिच छिड़ा विवाद बुधवार को आम आदमी पार्टी हाईकमांड के दरबार तक पहुँच गया।सारा मामला मुखमंत्री भगवंत सिंह मान के ध्यान में आने के बाद बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसत ने विकास मोमी को चंडीगड़ में बुलाया और उनकी पूरी बात सुनी।इस अवसर पर आम आदमी पार्टी एससी विंग के प्रदेश प्रधान अमरीक सिंह बूनगर भी उपस्थित थे।इस दौरान हरचंद सिंह बरसत ने विकास मोमी को विश्वाश दिलाया को दो दिन के अंदर ही मामले की छानबीन कर सख्त से सख्त करवाई की जाएगी।इस दौरान हरचंद सिंह बरसत ने कहा कि आम आदमी पार्टी ही एकमात्र ऐसी पार्टी है जो हर वर्ग व धर्म का बराबर सम्मान करती है।उन्होंने कहा कि किसी भी पार्टी के अधिकारी को किसी वर्ग विशेष के खिलाफ गलत टिपणी करने का कोई अधिकार नहीं है।इस लिए मामले की हकीकत जानने के बाद दो दिन के अंदर करवाई की जाएगी।उन्होंने कहा कि एससी भाईचारे के लोग आम आदमी पार्टी की रीढ़ की हड्डी है और उनका अपमान करने वाले किसी भी बड़े से बड़े नेता को गलत पाए जाने पर बख्शा नहीं जायेगा।इस दौरान विकास मोमी ने कहा कि वह पिछले लंम्बे समय से पार्टी की मजबूती के लिए कार्य कर रहे है और करते रहेंगे,लेकिन पार्टी की हल्का इंचार्ज मैडम मंजू राणा द्वारा थपड मारने और जातीसूचक सब्द बोलने पुरे समाज का अपमान किया है,जिसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।विकास मोमी ने कहा कि बुधवार को पार्टी के प्रदेश महासचिव हरचंद सिंह बरसत ने चंडीगड़ बुलाया और उनकी पूरी बात सुनने के बाद विश्वाश दिलाया है की ही मामले की छानबीन कर एससी भाईचारे को इंसाफ दिलाया जायेगा।विकास मोमी ने बताया कि मैडम मंजू राणा ने उन्हें फोन किया और उन्हें थप्पड़ मारने की धमकी दी और यह भी कहा कि आप लोगो की औकात क्या है।इसको लेकर एससी समुदाय में खासा रोष जताया जा रहा है।विकास मोमी ने कहा कि आप के पुराने कार्यकर्ताओं ने पूरी ईमानदारी और मेहनत से आम आदमी पार्टी को हलके में मजबूत किया है।लेकिन हल्का इंचार्ज मैडम मंजू राणा द्वारा जातिसूचक सब्द बोलना और पुराने कार्यकर्ताओं को अनदेखा करना पार्टी को नुकसान पहुंचा सकता है,इस लिए पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को हल्का इंचार्ज को तुरंत बदला जाना चाहिए।इस दौरान विकास मोमी ने कहा कि अगर आप की हल्का इंचार्ज के खिलाफ करवाई नहीं की गई तो पुरे पंजाब में एससी भाईचारे द्वारा जोरदार संघर्ष किया जायेगा।
Author Profile

Latest entries
धर्म2023.06.25अमरनाथ यात्रा पर भंडारे के लिए ट्रक रवाना
पंजाब2023.05.31केंद्र की वह 5 योजनाएं जिससे नारी शक्ति को बराबरी का हक दिलाया और सम्मान से जीना सिखाया /रिंपी शर्मा
पंजाब2023.05.31मोदी सरकार के 9 साल पूरे होने पर बीजेपी देशभर में चलाएगी जनसंपर्क अभियान/ श्याम सुंदर /अनीश अग्रवाल
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल