कपूरथला में 2.19 करोड़ों रुपए बैंक घोटाले में एक्सिस बैंक के दो कर्मी नामजद ..??

कपूरथला(राजेश सेठी/हरप्रीत सिंह पूर्वा)कपूरथला के बेगोवाल क्षेत्र में एक्सिस बैंक ब्रांच में कार्यरत दो कर्मियों द्वारा 2 करोड 90 लाख रुपए से अधिक का गबन तथा बैंक से 37 लाख रुपए से अधिक के से 4 सोने के पैकेट गायब करने के आरोप में संबंधित थाना में विभिन्न धाराओं के तहत उक्त दोनों कर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।इस बात की पुष्टि करते हुए थाना बेगोवाल प्रभारी रणजोध सिंह ने बताया कि आरोपी कर्मियों की तलाश के लिए छापेमारी की जा रही है।

मिली जानकारी के अनुसार एक्सिस बैंक बेगोवाल की ब्रांच में बीते 25 अगस्त को बैंक की विजिलेंस विंग ने छापेमारी की थी।तथा बैंक में हुए करोड़ों रुपए के घोटाले के संबंध में जांच करते हुए अहम दस्तावेजों को कब्जे में भी लिया था।एक्सिस बैंक के क्लस्टर हेड हरपिंदर सिंह ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि बेगोवाल ब्रांच में कार्यरत नितेश कुमार वासी दसूहा तथा रमनदीप सिंह वासी बेगोवाल ने बैंक के पैसों में 2 करोड़ 19 लाख 21 हज़ार 110 रुपए का गबन किया है। और वही बैंक में पड़े ग्राहकों के गोल्ड लोन के एवज में पड़े 4 सोने के गहनों के पैकेट भी गायब किए हैं। जिनकी कीमत 37 लाख 12080 रुपए 60 पैसे बनती है।क्लस्टर हेड हरपिंदर सिंह की शिकायत पर थाना बेगोवाल में एक्सिस बैंक कर्मी नितेश तथा रमनदीप सिंह के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।इस बात की पुष्टि करते हुए थाना प्रभारी रणजोध सिंह ने कहा कि जल्द ही दोनों आरोपियों को गिरफ्तार भी कर लिया जाएगा।


Article Categories:
पंजाब · लेटेस्ट
Likes:
0

Recent Posts

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *