डॉ केशवराव बलिराम हेडगेवार जी ने राष्ट्रसेवा और समाजसेवा के उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना की।, बचपन से ही क्रांतिकारी प्रगति के थे देश हित के लिए मानवता की सेवा के लिए सदा अपना जीवन समर्पित किया बचपन से ही देश प्रेम उनकी रगों में बसा था जब वह विद्यालय में पढ़ते थे तो अंग्रेज इंस्पेक्टर के स्कूल में निरीक्षण के लिए आने पर केशव राव जी ने अपने सहपाठियों के साथ उनका स्वागत ,वंदे मातरम, जय घोष से किया जिस पर वह अंग्रेज इंस्पेक्टर तिलमिला उठे, बाल अवस्था में ही केशव राव जीने महारानी विक्टोरिया की ताजपोशी की मिठाई कूड़ेदान में फेंक दी 36 साल की उम्र में संघ की स्थापना की उनका जन्म नागपुर में हुआ था आज उनकी चलाई हुई संघ की संस्थाएं मानव के लिए देश विदेश में काम कर रही है सभी राष्ट्र भक्तों को सदा उनके दिखाए हुए पद चिन्हों पर चलना चाहिए राष्ट्र हित के लिए काम करने चाहिए देश नई ऊंचाइयों पर पहुंचे सदा यही प्रण करना चाहिए सच्ची नीत सच्चे मन से इस देश का कर्ज उतारने की कोशिश करनी चाहिए जिस देश मैं हम सब ने जन्म लिया
Author Profile

Latest entries
पंजाब2023.05.29Mann Ki Baat: मन की बात के कार्यक्रम से हर बार एक नई ऊर्जा मिलती है/ श्याम सुंदर अग्रवाल
धर्म2023.05.14मां भद्रकाली के दरबार में होती हैं सबकी मुरादें पूरी /रिंपी शर्मा
धर्म2023.05.12मां भद्रकाली के मेले की शोभायात्रा एवं मेले वाले दिन शहर में शराब और मीट की दुकानें बंद रखी जाएं,पंडित वालिया
धर्म2023.05.10बजरंग दल ने किया हनुमान चालीसा का पाठ,विहिप ने भी लिया हिस्सा,कांग्रेस को बताया हिंदू विरोधी